Bihar: पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत NH- 139 मुख्यपथ पर जलपुरा गांव के पास ट्रक व बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक बाइक सवारों की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी मो0 इस्माईल मियां के पुत्र अनवर अंसारी एवं दूसरे की पहचान योगेन्द्र प्रसाद के पुत्र नितीश कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी अनवर अंसारी व नितीश कुमार औरगांबाद जिले के हसपुरा प्रखंड के अमझर गांव में झुला लगाने के लिए जगह देखने बाइक से जा रहे थे। तभी पालीगंज थाना के जलपुरा गांव के पास ही पहुचे थे कि सामने से आ रही ट्रक ने कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी।
वही घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगो के द्वारा हादसे की जानकारी पालीगंज पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही पालीगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पालीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हादसे में मृत युवक के स्वजन को सूचना दे दिया गया है। घटना में शामिल ट्रक को पकड़ने के लिए सी0सी0टी0वी कैमरे की मदद ली जा रही है।