Homeचैनपुरतीन दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव तालाब से हुआ बरामद

तीन दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव तालाब से हुआ बरामद

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीहा गांव में स्थित एक तालाब से मंगलवार की सुबह एक 35 वर्षीय व्यक्ति का बरामद हुआ है मृतक व्यक्ति की पहचान स्वर्गीय भागी राम के पुत्र सुदर्शन राम के रूप में की गई है, जो ग्राम धरहरा के निवासी हैं और बीते तीन दिनों से लापता थे, परिजनों के मुताबिक सुदर्शन राम शनिवार से घर से लापता थे परिजनों के द्वारा आसपास ढूंढने के बाद तलाश बंद कर दिया गया, जिनका मंगलवार की सुबह डीहा तालाब से शव बरामद हुआ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

परिजनों के बताया कि सुदर्शन राम की मानसिक स्थिति कुछ कमजोर थी अक्सर वह दो-तीन दिन तक घर से गायब रहते थे, जहां मर्जी वहां खाना खा लेते थे, शनिवार से वह घर से लापता थे तो घर वाले सोचें इधर-उधर घूम रहे होंगे, कुछ लोगों से पूछताछ के दौरान यह पता चला था की मेढ़ गांव में सोमवार की शाम लोगों के द्वारा देखा गया था, मानसिक स्थिति कमजोर रहने के कारण है उनका विवाह भी नहीं हुआ था, मंगलवार की सुबह पुलिस के माध्यम से सूचना मिली, जब मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान परिजनों के द्वारा सुदर्शन राम के रूप में की गई।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया ग्राम डीहा के ग्रामीणों को माध्यम से सूचना दी गई थी, तालाब में एक शव उपला रहा है, जब मौके पर पुलिस पहुंची तो शव को बाहर निकलवा कर पहचान करवाने का कार्य किया गया, संबंधित व्यक्ति की पहचान ग्राम धरहरा के निवासी सुदर्शन राम के रूप में की गई जिसके बाद इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा सुदर्शन राम की कुछ मानसिक स्थिति खराब बताई गई है, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर भेज दिया गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है मामले से संबंधित अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments