Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक तीन वर्षीय रौशन कुमार घर के बाहर खेल रहा था बगल में ही मौजूद तालाब के पास खेलते खेलते तालाब के पास चला गया और गहरे पानी में चले जाने से डुबकर मौत हो गई, दूसरी तरफ परिजनों के द्वारा बच्चों की खोजबीन की जाने लगी, काफी देर के बाद लोगों के द्वारा तालाब में खोजबीन की गई और काफी प्रयास के बाद बच्चों के शव को बाहर निकल गया इसके बाद परिजनों के द्वारा चैनपुर थाने को सूचना देते हुए शव लेकर चैनपुर थाने पहुंचा गया।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया शाम 4:00 बजे के करीब जयरामपुर में तालाब में डूबने से छोटेलाल बिंद के तीन वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की मृत्यु हो गई है परिजन डेड बॉडी को लेकर चैनपुर थाना पहुंचे थे, जहां पंचनामा पूर्ण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।