Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के डूमरकोन पंचायत में स्थित आवासीय विद्यालय मसानी में शुक्रवार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एतिहाद के तौर पर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की स्वास्थ्य जांच की है जांच के दौरान 5 बच्चे अस्वस्थ पाए गए जिन्हें जरूरी दवाइयां देकर स्वास्थ्य सलाह दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत डूमरकोन में शुक्रवार की रात डायरिया के कारण एक मौत हो गई थी जिनकी पहचान 4 वर्षीय रौशन कुमार के रूप में हुई थी, इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम डूमरकोन में पहुंचकर पूरे गांव के लोगों का स्वास्थ्य जांच किया था, जिसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर थी जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था, एतिहाद के तौर पर 9 जुलाई को भी ग्राम पंचायत डूमरकोन में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पहुंचकर स्वास्थ्य जांच की गई है।
जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया एतिहाद के तौर पर ग्राम पंचायत डूमरकोन के ग्राम डूमरकोन में यादव टोली एवं खरवार टोली में पहुंचकर 42 की संख्या में लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया, सभी लोग स्वस्थ्य थे मामूली घुटने में दर्द आदि की शिकायत थी।
एतिहाद के तौर पर आवासीय विद्यालय मसानी में पहुंच कर जांच किया गया जहां जांच के क्रम में पांच बच्चे अस्वस्थ मिले जिन्हें बुखार था, जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाते हुए स्वास्थ्य सलाह दिया गया है ग्राम पंचायत डूमरकोन में स्थिति सामान्य है।