Bihar: कैमूर जिले के चांद प्रखंड के लोहदन पंचायत में डीएम के द्वारा जांच के दौरान विकास योजनाओं में अनियमितता पकड़ी गई है। विकास योजनाओं की जांच के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10:30 बजे डीएम सावन कुमार लोहदन पंचायत पंहुचे। जंहा उन्होंने लोहदन ईंचाव दिवाने एवं पहरैचा गांव में पंचायत द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की जांच की। ईंचाव गांव में पंचायत के द्वारा नली गली योजना की जांच की। जंहा योजना में अनियमितता देखकर डीएम भड़क गए। उन्होंने ने पंचायत सचिव लव कुमार एवं तकनीकी अधिकारी जालंधर कुमार की क्लास लगाई। उन्होंने ने गली निर्माण में घटिया सामग्री लगाने पर कारवाई का निर्देश देते हुए गली नली को दुबारा बनाने का निर्देश दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
डीएम सावन कुमार ने गली एवं नली को तोड़वाकर एक-एक चीज को देखा। जंहा नली में लगाई जा रही घटिया ईंट एवं खराब मेटिरियल देखकर भड़क गए। इंचाव गांव में पंचायत के द्वारा बनाई गई गली रास्ते को तोड़कर नापी कराई, गली की गहराई 6 इंच के बदले ढाई से तीन इंच पाया गया। उन्होंने ने कहा जिम्मेदार कर्मी पर निश्चित कारवाई की जाएगी। डीएम के द्वारा जन वितरण प्रणाली, स्वच्छता अभियान कृषि विभाग के द्वारा बीज वितरण एवं उर्वरक वितरण सहकारिता विभाग के द्वारा धान अधिप्राप्ति मनरेगा के द्वारा संचालित पईन खुदाई की भी जांच की गई। वही डीएम ने पीएम आवास योजना ग्रामीण की जांच की और लाभुकों से मुलाकात की। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन पहरैचा एवं खेल मैदान पहरैचा के निर्माण कार्य की जांच किया। मनरेगा के द्वारा खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है।
पंचायत भवन में चलाई जा रही आय निवास जाति आदि प्रमाण पत्र आदि का अद्यतन जानकारी ली। महादलित बच्चियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने ने कल्याण पदाधिकारी एवं विकास मित्र को योजना की लाभ अधिक से अधिक महादलित बच्चियों को दिलाने का निर्देश दिया। वही जांच के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मो0 हदीद ख़ान, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मेहराज एवं मुन्ना राय, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी जित्येंद्र कुमार एवं नीलू पाल, सांख्यिकी पदाधिकारी छन्नेलाल पंचायत सचिव तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया डीएम के सामने पंचायत की सभी विकास योजनाओं एवं अन्य योजनाओं की सभी फाइलें उपलब्ध कराई गई थी। उन्होंने ने पंचायत की सभी योजनाओं के फाइलों का गहन अध्ययन किया एवं प्रखंड में चलाई जा रही विकास योजनाओं की गुणवत्ता युक्त एवं मानक के अनुसार काम करने का निर्देश दिया।