Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां-उत्क्रमित मध्य विद्यालय डिड़ीखिली में शिक्षक के द्वारा छात्रा की पिटाई किए जाने का मामला गुरुवार को कैमूर के डीएम सावन कुमार के समक्ष पहुंचा। जिसके बाद डीएम सावन कुमार के द्वारा पीड़ित छात्रा अंशी कुमारी से घटना की पूरी जानकारी ली गई। जिसके बाद मामले में त्वरित करवाई करते हुए डीएम ने डीईओ को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। आपको बता दे की डिड़ीखिली ग्राम निवासी संतोष कुमार पासवान की पुत्री अंशी कुमारी उक्त विद्यालय में आठवीं की छात्रा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिनका आरोप है कि बीते 30 अगस्त को जब वह विद्यालय में पढ़ने गयी तो शिक्षक अरुण कुमार सिंह ने उसे झाड़ू लगाने के लिए कहा। इंकार करने पर पिटाई की। जिसके बाद छात्रा ने घर पहुंचकर माता पिता को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पिता संतोष कुमार पासवान ने दुर्गावती थाना में आवेदन दिया। गुरुवार को छात्रा ने डीएम को उक्त घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि डीएम द्वारा उन्हें मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।