Bihar: कैमूर जिले के कुदरा में गुरुवार को डीएम सावन कुमार के औचक निरीक्षण में कुदरा आंचल कार्यालय के दो लिपिक अनुपस्थित पाए गए। जिसे लेकर त्वरित कार्यवाई करते हुए डीएम ने उन दोनों कर्मियों को निलंबित कर दिया । निलंबित लिपिक के नाम कृष्णा दुबे व विजय कुमार बताया जा रहा हैं। जिसमे कृष्णा दुबे अंचल नाजिर के रूप में कार्यरत थे। वही डीएम के निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी अंकिता सिंह भी मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि डीएम की कार्रवाई के दौरान अनुपस्थित पाए गए दोनों लिपिकों के संबंध में आम जनता के द्वारा भी काफी शिकायत की जा रही थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उन्होंने भी उनके खिलाफ लिखित शिकायत की थी। लिपिक कृष्णा दुबे ने सरकारी आवास में रहने के बावजूद सरकार से हाउस रेंट लिया। इसको लेकर भी उनके द्वारा शिकायत की गई थी। दरसल डीएम सावन कुमार पैक्स चुनाव को लेकर कुदरा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान वह अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंच गए। प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विजय कुमार लिपिक की आरक्षित संचिका में धानमुनि देवी, रामेश्वर पासवान, अनिल मल्लाह, रमेश पाल एवं विकास रंजन का पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन 2 सप्ताह से लॉग बुक में रखा गया है। प्रमाण पत्र बनाने हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई नहीं की गई है। अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि वे शराब इत्यादि का सेवन कर कार्यालय आते हैं, जो सरकारी सेवक के आचरण के विरुद्ध है।
जिला पदाधिकारी द्वारा विजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया गया। अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृष्णा दुबे मोहनिया प्रखंड अवस्थित सरकारी आवास में रहते हैं जबकि वह हाउस रेंट की पूरी निकासी कर लेते हैं। नजारत के प्रभाव से हटाए जाने के बावजूद भी उनके द्वारा नजारत का प्रभार अपने प्रतिस्थानी को नहीं दिया जा रहा है तथा कोई ना कोई बहाना बनाकर कार्यालय नहीं आते हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा कृष्णा दुबे को निलंबित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि भू राजस्व के मामले में ढिलाई नहीं बरतें। म्यूटेशन, परिमार्जन इत्यादि ससमय निष्पादित करें।
Post Views: 61