Homeदरभंगाडीएमसीएच के छात्रावास से फंदे से लटकता बरामद हुआ शव, जाँच में...

डीएमसीएच के छात्रावास से फंदे से लटकता बरामद हुआ शव, जाँच में जुटी पुलिस

 Bihar: दरभंगा जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गणतंत्र दिवस के दिन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ( डीएमसीएच) के छात्रावास से फंदे से लटकता एक युवक का शव बरामद किया गया है। वही लटकते शव को देख छात्रों के बीच अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। जिसके बाद इसकी सुचना पुलिस को दी गई। सुचना पर बेंता थाने की पुलिस पहुंच पंखे से शव को नीचे उतारी। मृत युवक की पहचान रूपेश कुमार के रूप में की गई है, जो वैशाली जिले के  काजीपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर पिपरा पानापुर निवासी अवधेश प्रसाद यादव के पुत्र बताये जा रहे है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक डीएमसीएच में इंटर्नशिप कर रहे अपने साले के यहां 26 जनवरी को ही छात्रावास आया हुआ था। जीजा को सुबह का नाश्ता देने के बाद साला इंटर्नशिप करने के लिए संबंधित डीएमसीएच के विभाग में चला गया। इस बीच दोपहर करीब 1:00 बजे कमरा नंबर 544 में रूपेश पंखे से लटका पाया गया।

जिसे तुरंत डीएमसीएच के इमरजेंसी में ले जाया गया। किन्तु डॉक्टर ने रूपेश को मृत घोषित कर दिया। वही बेंता थाने की पुलिस की माने तो मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इधर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच  छात्रावास के उक्त कमरे की जांच कर रही है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments