Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ पर स्थित ग्राम डूमरकोन में डायरिया के चपेट में आने से एक बच्चें की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों को गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है, वही मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 80 लोगों का इलाज किया गया है, मृतक युवक की पहचान हरेराम यादव के 4 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व से रौशन यादव की तबीयत खराब थी स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा था, तभी बुधवार की रात बच्चें की ज्यादा तबीयत खराब हो गई और मौत हो गई, पहाड़ी क्षेत्र रहने के कारण काफी विलंब से चैनपुर सीएचसी में इसकी सूचना मिली जिसके बाद मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया है।
मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार ने बताया डायरिया के कारण एक बच्चें के मौत की सूचना मिली थी, तत्काल मौके पर स्वास्थ्य टीम को भेजा गया, मौके पर पहुंचकर चिकित्सकों के द्वारा पूरे गांव में कुल 80 लोगों की जांच की गई है, जिसमें दो की स्थिति गंभीर थी जिन्हें रेफर किया गया है, वर्तमान समय में डूमरकोन ने ही स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है, स्थिति नियंत्रण में है।