Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में डाक विभाग के कर्मियों के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को नगर में मिट्टी एकत्र किया है। डाक विभाग की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों और भारतीय सेवा के शहीदों के स्मृति में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके तहत घर-घर से मिट्टी का संग्रह किया जा रहा है, डाक निरीक्षक राजेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में प्रखंड के सभी डाकघर से इस कलश यात्रा के दौरान मिट्टी एकत्र किया गया, चैनपुर के सभी डाकघर से मिट्टी एकत्र करने के उपरांत यह कलश यात्रा चांद पहुंचा जहां से मिट्टी एकत्र किया गया।
डाक निरीक्षक ने बताया कि इस कलश यात्रा के दौरान एकत्र की गई मिट्टी को कलश के साथ दिल्ली में अमृत वाटिका निर्माण के लिए दिल्ली भेजा जाएगा।
इस मौके पर सत्येंद्र कुमार सिंह डाक अधीक्षक देवनारायण प्रसाद सतीश चंद्र पांडे राजा राम शर्मा अजय सिंह दिनेश प्रसाद आशीष रंजन सहित अन्य डाक कर्मी मौजूद रहे।