Homeचैनपुरडांसर के साथ छेड़खानी युवक पड़ा महंगा, गोली मारकर हुई हत्या, 2...

डांसर के साथ छेड़खानी युवक पड़ा महंगा, गोली मारकर हुई हत्या, 2 गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फकराबाद गांव में शनिवार की अहले सुबह 3 बजे के करीब बर्थ-डे पार्टी में डांसर के साथ छेड़खानी को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में गोलीबारी के दौरान एक युवक की मौत हो गई है मृतक युवक की पहचान निजामुद्दीन अंसारी के पुत्र नौशाद अंसारी के रूप में हुई है जो चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी थें।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक फकराबाद गांव के निवासी अमित कुमार के द्वारा अपने बर्थ-डे पार्टी में डांसर को बुलाया गया था, इसी कार्यक्रम में नौशाद अंसारी भी पहुंचे थे बताया जा रहा है नाच प्रोग्राम के दौरान नौशाद अंसारी के द्वारा डांसर के साथ छेड़खानी की गई थी, जिस कारण से वहां प्यारेलाल कुमार उर्फ नेता के साथ विवाद उत्पन्न हो गया जिसमें मृतक नौशाद अंसारी के हातापाई भी हुई।
प्रोग्राम खत्म होने के बाद मृतक नौशाद अंसारी के द्वारा इस घटना का बदला लेने के लिए फकराबाद मोड़ के समीप पांच लोगों के साथ लिए इंतजार किया जा रहा था, तभी प्यारेलाल कुमार उर्फ नेता अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचे और दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई जिसमें प्यारेलाल कुमार उर्फ नेता के द्वारा गोली चल दिया गया, बताया जा रहा है प्रोग्राम के दौरान भी नेता उर्फ प्यारेलाल कुमार के द्वारा कई बार पिस्टल लहराया गया था, सभी लोग एक दूसरे को जानते हैं और अपराधिक कई मामले में सहयोगी भी रहे हैं।

इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के द्वारा बताया गया शनिवार की सुबह 3:00 बजे के करीब सूचना मिली कि फकराबाद मोड़ के समीप गोलीबारी हुई है मौके पर पुलिस पहुंची तो एक व्यक्ति अचेत अवस्था में थे, जिनकी पहचान नौशाद अंसारी के रूप में हुई, तत्काल चैनपुर सीएचसी लाया गया, जहां जांच के क्रम में नौशाद अंसारी को मृत बताया गया जहां से शव को कब्ज में लेकर चैनपुर थाना लाने के बाद पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया, वहीं घटना स्थल से एक लाल रंग की बाइक एवं दो कारतूस का खोखा बरामद हुआ है।

जांच के क्रम में मालूम चला है कि अमित कुमार नाम के युवक का बर्थडे पार्टी था जिसमें मृतक नौशाद अंसारी को लालू कुमार एवं विशाल कुमार द्वारा घर से बुलाकर लाया गया था, जबकि आयोजित बर्थ-डे पार्टी में डांसर को भी अमित कुमार द्वारा बुलाया गया था इस कार्यक्रम में डांसर के साथ मृतक द्वारा छेड़छाड़ किया गया जिस कारण से प्यारेलाल कुमार उर्फ नेता नाम के व्यक्ति के साथ मृतक हाथापाई हो गई थी, दोबारा फिर झड़प फकराबाद मोड़ के समीप हुई जिसमें नेता द्वारा गोली चला दी गई जिसमें नौशाद अंसारी की मृत्यु हो गई।
बर्थ-डे पार्टी में शामिल सहित अन्य लोग एक ही ग्रुप के सदस्य हैं सभी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते आए हैं और एक दूसरे को सहयोगी हैं, शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मामले में विशाल कुमार एवं लालू कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पूछताछ के लिए आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है, उस आधार पर आपराधिक लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।

बर्थ-डे में शामिल लोगों का अपराधिक इतिहास

नौशाद अंसारी के ऊपर दो कांड़ दर्ज है जिसमें भभुआ कांड संख्या 148/2023 एवं दुर्गावती थाना कांड संख्या 132/2022 है।

अमित कुमार के ऊपर एक कांड दर्ज है जो भभुआ थाना कांड संख्या 148/2023 है।

लालू कुमार उर्फ मुन्नी लाल के ऊपर एक कांड दुर्गावती थाना में दर्ज है जिसका कांड संख्या 132/2022 है।

प्यारेलाल कुमार उर्फ नेता के ऊपर चैनपुर थाना में तीन कांड दर्ज है, कांड संख्या 124/2019, 137/2019 एवं 264/2024 है।

विशाल कुमार के ऊपर दो कांड़ दर्ज है इसमें रामगढ़ थाने में कांड संख्या 65/2020 एवं भभुआ थाने में 664/2023 है।

जुगल उपाध्याय के ऊपर दुर्गावती थाना में एक कांड दर्ज है 132/2022

अभय तिवारी के ऊपर दुर्गावती थाना में एक कांड दर्ज है 132/ 2022

अन्य अपराधी इतिहास और खंगाले जा रहे हैं।

वहीं मृतक नौशाद अंसारी के परिजनों को द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक नौशाद अंसारी का एक माह पहले ही चांद थाना क्षेत्र के लोहदन में विवाह हुआ था, इस घटना के बाद नई नवेली दुल्हन पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments