Homeसारणट्रक व स्कार्पियो की जोरदार टक्कर में आर्केस्ट्रा संचालक की हुई मौत

ट्रक व स्कार्पियो की जोरदार टक्कर में आर्केस्ट्रा संचालक की हुई मौत

Bihar:सारण जिले के छपरा -सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदलाल सिंह कॉलेज के समीप रविवार की भोर में ट्रक व स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर में आर्केस्ट्रा संचालक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान सिवान जिला के दरौंदा थाना क्षेत्र के बिखाबांध गांव निवासी स्वर्गीय रामप्रवेश उपाध्याय के पुत्र अभय किशोर उपाध्याय के रूप में की गई है। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsघटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्केस्ट्रा संचालक अभय किशोर उपाध्याय रात के करीब 2:00 बजे स्कॉर्पियो से छपरा स्टेशन जा रहे थे। सियालदह -बलिया एक्सप्रेस ट्रेन से बंगाल से आ रहे हैं लोगों को लाने के लिए वह जा रहे थे। इसी बीच दाउदपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल सिंह कॉलेज के पास ट्रक व स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी ट्रक चालक ने पुलिस को दी। इसमें अन्य चार लोग घायल है, जिनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार सिवान जिला के महराजगंज में रविवार को महावीर झंडा मेला आयोजित होने वाला है। उसी के लिए आर्केस्ट्रा संचालक कुछ नर्तकियों को बंगाल से बुलाया था और वह सियालदह -बलिया एक्सप्रेस ट्रेन से छपरा आने वाली थी। उन्हीं को लाने के लिए संचालक जा रहा था, तभी यह घटना घटित हुई है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments