Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार कुदरा थाना क्षेत्र के सुखपुरवां ग्राम की उक्त महिला मंगलवार को अपने पुत्र व जीजा के साथ बैंक में खाता खोलवाने के लिए भभुआ जा रही थी, सभी लोग टेम्पो में सवार होकर आ रहे थे इसी दौरान NH-30 मोड़ के समीप जीटी रोड पर यातायात पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी जिसे देखकर टेंपो चालक गाड़ी को पीछे मोड़ने लगा इसी दौरान तेज गति से आ रही टाटा मैजिक सवारी गाड़ी ने टक्कर मार दी।
टेंपो पलट गया, उसके नीचे दबकर नथनी कुंवर की मौत हो गई टेंपो में कुल छह लोग सवार थे अन्य यात्रियों को मामूली चोट आई है घायल महिला को अनुमंडल अस्पताल मोहनियां पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना की सूचना मिलते ही मोहनियां थाना पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची। कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।
घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया उसकी मौत से चार बच्चे बच्चे अनाथ हो गए बताया जाता है कि नथनी कुंवर प्राथमिक विद्यालय शेखपुरवां में खाना बनाकर परिवार का भरण पोषण कर रही थी उसके छोटे पुत्र रितेश कुमार ने बताया कि वह अपनी मां और मौसा के साथ भभुआ बैंक में खाता खोलवाने के लिए जा रहा था इसी दौरान टाटा मैजिक वाहन की चपेट में आने से टेंपो पलट गया जिससे उसके मां की मौत हो गई, 10 साल पहले उसके पिता की मौत हुई थी, चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया जिसे जब्त कर लिया गया है चालक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।