Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हालांकि व्यवसायी का अपहरण कर बांका की ओर भाग रहे अपहरणकर्ता अभी डूमरहार के पास ही पहुंचे थे की थार वाहन का तेल खत्म हो गया जिसके बाद अपहरणकर्ता दोनों व्यवसायी को दो बाइक पर सवार कर बांका की ओर ले जा रहा था। तभी ग्रामीणों की नजर पड़ी जिसके बाद घेराबंदी कर ग्रामीणों ने दोनों अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया तथा बंधक बनाकर जमकर उसकी पिटाई कर दी।
बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार धर्मा पासवान की निशानदेही पर झाझा पुलिस ने अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर चार फरार अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपहरणकर्ता की पहचान कपिल देव यादव उर्फ सूरज यादव उर्फ पप्पू यादव , दीपक ठाकुर गौरी अंबा, महेश कुमार यादव तीनों बांका जिले के भैरोगंज के बताए जा रहे हैं। जबकि सुधीर पासवान टाउन थाना क्षेत्र के अंबा सरारी का रहने वाला है।