Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में झंडा हटाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद को स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा सुलझा दिया गया है, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से मां सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन संपन्न हुआ, मौके पर चैनपुर बीडीओ सह प्रभारी सीओ चंद्रभूषण गुप्ता, थानाध्यक्ष विजय प्रसाद, एसआई प्रमोद कुमार स्थानीय जनप्रतिनिधियों में मुखिया पति जहांदार खान, सरपंच पति टुन्नू खान, पूर्व उप प्रमुख नैयर अंसारी, पूर्व मुखिया अनिल सिंह पटेल, वार्ड सदस्य नजमी खान आदि मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आपको बताते चलें कि 14 फरवरी को सिकंदरपुर में स्थित जेवरी मां मंदिर के सामने स्थित मैदान में एक पक्ष के द्वारा सरस्वती पूजा को लेकर धार्मिक झंडे लगाए गए थे, जिसे दूसरे पक्ष के द्वारा उतार दिया गया, जिसके बाद दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, इसके बाद इसकी सूचना जैसे ही चैनपुर पुलिस को मिली तत्काल मौके पर चैनपुर बीडीओ सह प्रभारी अंचलाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सुलह समझौता करते हुए, मामले को निपटा दिया गया, साथ ही मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई, बुधवार की पूरी रात काफी संख्या में पुलिस बल ड्यूटी पर मौजूद रहे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”52″ order=”desc”]
गुरुवार को मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन को लेकर काफी संख्या में मौके पर पुलिस बल और पदाधिकारी सहित दंडाधिकारी एवं समाजसेवियों की मौजूदगी में मां सरस्वती के प्रतिमा को पूरे गांव में भ्रमण करवाने बाद गांव में ही स्थित तालाब में मूर्ति का विसर्जन हुआ है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”115″ order=”desc”]
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता एवं थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, दो पक्षों के बीच में मामूली विवाद हुआ था जिसे शांतिपूर्ण तरीके से सुलह समझौता कर दिया गया है, शांतिपूर्ण माहौल में मां सरस्वती के प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय तालाब में हुआ है, क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है, वहीं प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में मूर्ति विसर्जन को लेकर सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी मौजूद रहे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”3″ order=”desc”]
Post Views: 340
Related