Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक साले की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के कुंडासन गांव निवासी बलिराम तिवारी के पुत्र प्रद्युम्न तिवारी उर्फ गोलू के रूप में किया गया है। वहीं इस मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि आरोपी सोनहन थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी उपेंद्र मिश्रा की पत्नी मायके कूड़ासन आई हुई थी, वही उपेंद्र मिश्रा भी अपने ससुराल आया हुआ था। जिसे अपनी पत्नी पर किसी और लड़के से अवैध संबंध का शक था, उसी को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच मारपीट हो रही थी, पति उपेंद्र मिश्रा ने हाथ में कट्टा था।
इसी दौरान बीच बचाव करने गया गोलू तिवारी को जीजा ने गोली मार दिया, और घटना को अंजाम देने के बाद भागने लगा। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा तत्परता दिखाते हुए 112 डायल पुलिस को सूचना दिया गया, जहां सूचना पर तत्काल पहुंची डायल 112 पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आरोपी को घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले कट्टा को भी बरामद कर लिया है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा गोलू तिवारी को आनन फानन में इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।