Homeसीतामढ़ीजिसे चोर बता ईडी रेड कर रही उसी के भाजपा में शामिल...

जिसे चोर बता ईडी रेड कर रही उसी के भाजपा में शामिल होते ही कार्रवाई रुक जाती

Bihar: सीतामढ़ी में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कहा कि जो लोग भी सत्ता में रहते हैं वो इन एजेंसियों, संस्थाओं का दुरुपयोग कम या ज्यादा करते ही हैं, देश ने पहले भी कांग्रेस के जमाने में देखा है, दूसरी बात कि जो गठबंधन की सरकार रही है उस दौरान भी देखा है और वही आज भी देख रहे हैं जो आदमी सत्ता में रहता है वो कहने के लिए कुछ भी कह ले वो इन संस्थाओं का दुरुपयोग अपने राजनीतिक और व्यक्तिगत लाभ के लिए करता है देश में एक छवि ऐसी बनती जा रही है कि अगर आप भाजपा के साथ नहीं हैं तो आप पर रेड पड़ेगी आपको परेशान किया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल ये बाते आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कही, दिल्ली की नई शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लिया, लंबी पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को अरेस्ट कर लिया, रून्नीसैदपुर में पीके ने कहा कि जनता को इससे दिक्कत नहीं है कि रेड कहां और किसके यहां हुई, जनता को दिक्कत इस बात से है वही आदमी जब भाजपा के साथ जुड़ जाता है तो रेड बंद हो जाती है।

अगर समान तरीके से किसी भी दल में आपको अगर आपने गलत किया है तो एजेंसी आपकी जांच करना चाहती है या आप पर करवाई होती है तो लोगों को इससे दिक्कत नहीं है लोगों को खुशी ही होगी, दिक्कत इस बात से है कि जिस आदमी को आप कल तक चोर बता रहे हैं जिसको ईडी रेड कर रही है वही आदमी कल भाजपा में शामिल हो रहा है तो उस पर सारी कार्रवाई रुक जाती है, इससे कहीं न कहीं शक पैदा होता है कि इन एजेंसियों का प्रयोग सिर्फ अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी के खिलाफ हो रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments