Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं ज्यादातर दुकानदारों ने दुकान का सामान सड़क पर रखकर अतिक्रमण कर लिया है, इन सभी कारणों से आवागमन काफी प्रभावित है, एक भी बड़ा वाहन बस या ट्रक अगर बाजार में प्रवेश कर जाता है तो उस वाहन को निकालने में कम से कम 20 मिनट से अधिक का समय लगता है जिस कारण उसके पीछे के वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, नगर पंचायत हाटा में ना ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था है ना ही यातायात को नियंत्रित करने के लिए स्थाई रूप से पुलिस वालों की तैनाती है, जिस कारण से बाजार करने आए लोगों को जाम की समस्या से प्रतिदिन जुझना पड़ता है। वहीं जब जाम की समस्या से संबंधित जानकारी नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल से लिए तो उनके द्वारा बताया गया नगर पंचायत हाटा में जाम की समस्या प्रतिदिन रह रही है।
यह बात सच है, जिसके निपटारा के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई बार इनके द्वारा पत्राचार करते हुए समस्या का समाधान के लिए मांग की गई है, लगभग दो माह पहले कैमूर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला खुद से पहल करते हुए व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित किए थे, जिसमें स्थानीय व्यापारी सहित यह भी शामिल हुए, उस दौरान हाटा में जाम की समस्या की बात रखी गई थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक के द्वारा आश्वासन दिया गया था, कि जाम की समस्या से छुटकारा के लिए पुलिस बल के तैनाती यहां की जाएगी, उस दौरान भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर प्रसाद एवं चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद भी मौजूद थे, मगर अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं जब इस मामले से संबंधित जानकारी चैनपुर थानाध्यक्ष से लिए तो उनके द्वारा बताया गया हाटा में प्रतिदिन लगने वाली जाम की समस्या से छुटकारा के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पंचायत हाटा में पुलिस बल की तैनाती के लिए आदेश दे दिया गया है, जल्द ही वहां पुलिस बल की तैनाती होगी एवं नगर पंचायत हाटा में किए गए अतिक्रमण से लोगों को निजात दिलाया जाएगा।