Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जाप नेता अविनाश कुमार के द्वारा यह भी बताया गया है कि बदू सिंह, प्रिंस सिंह और कौशल सिंह मेरे ही गाव नैली के रहने वाला है और ये लोग पहले भी मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर चुके है। जिसकी सूचना मैंने थाना को भी दिया था। ये लोग अपराधी किस्म का इंसान है बदू सिंह, प्रिंस सिंह और कौशल सिंह से पूरे गाव वाले डरते है। जाप नेता अविनाश कुमार ने यह भी बताया कि सन 1995 मे बदू सिंह, प्रिंस सिंह तथा कौशल ने मेरे दादा जी का हत्या कर दिया था। जिसका केस अभी सुप्रीम कोर्ट मे चल रहा जिसका तीनों 302 के मुदय है।
इसी कारण ये लोग मेरे पूरे परिवार के साथ-साथ हमपर घात लगाए हुए ये लोग मेरे ऊपर दूसरी बार जानलेवा हमला किए है मैं दोनों बार किसी प्रकार बच जा रहा हू। उन्होंने यह भी कहा है की ये लोग मेरे साथ कुछ कर सकते है मेरा परिवार और हम हमेशा डरे सहमे रहते है। मामले पर महकार थाना मे एक लिखित आवेदन दिया हू और पुलिस प्रशासन से मांग करता हू की उचित कारवाई करते हुए मेरे परिवार के साथ-साथ हमे भी सुरक्षा मुहैया कराया जाए। वही इस मामले पर महकार थाना के पुलिस मामले के जांच मे जुट गई है और आश्वासन दिया है कि जो इस घटना मे शामिल है पुलिस उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी।