Homeचैनपुरजल जमाव से लोगों को मिली राहत पीसीसी सड़क और नाली हुआ...

जल जमाव से लोगों को मिली राहत पीसीसी सड़क और नाली हुआ निर्माण

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा वार्ड संख्या 9 में जल जमाव की समस्या से जूझ रहे, ग्रामीणों को राहत मिली है, नगर पंचायत के अध्यक्ष के द्वारा लिए गए फैसले के बाद नाली एवं पीसीसी की ढलाई करवाई गई है, जिससे लोगों को जल जमाव से निजात मिल गया है, जिसके बाद वार्ड संख्या 9 के ग्रामीण काफी खुश है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

आपको बताते चलें की नगर पंचायत हाटा वार्ड संख्या 9 ब्रह्म स्थान के समीप बीते 7 वर्षों से लगातार जल जमाव की स्थिति रह रही थी ज्यादातर लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी मुख्य मार्ग में ही जमा रह रहा था, बारिश होने के बाद भीषण जल जमाव के कारण कई घरों में सड़क के गंदे पानी घुस जाते थे जिससे लोग काफी परेशान थे, गंभीर  स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी, ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव पारित करवाते हुए लगभग 27 लाख की लागत से लगभग 14 फीट चौड़ी पीसीसी की ढलाई सहित नाली का निर्माण करवाया गया है।

मौके पर मौजूद मेराज अंसारी सहित अन्य के द्वारा बताया गया वार्ड संख्या 9 ब्रह्म स्थान के समीप भीषण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न रहती थी, जिससे काफी ग्रामीण परेशान थे, कई बार शिकायत की गई मगर लोगों को राहत नहीं मिल रही थी, लगभग एक माह पहले हाटा नगर पंचायत के अध्यक्ष रमेश जायसवाल सहित नगर पंचायत के कुछ कर्मियों के द्वारा आकर स्थल का निरीक्षण किया गया जिसके बाद पीसीसी ढलाई एवं नाली का निर्माण हुआ है, इसके बाद जल जमाव की स्थिति और घरों से निकलने वाले गंदा पानी से लोगों को छुटकारा मिला है।

वहीं नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश जायसवाल द्वारा बताया गया, नगर पंचायत हाटा के प्रत्येक समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं, बारी-बारी से सड़क नाली आदि का निर्माण कराया जा रहा है, उसी क्रम में ब्रह्म स्थान के समीप जल जमाव की समस्या को देखते हुए, प्रस्ताव पास करवाकर मेराज अंसारी के दुकान से रहमान अंसारी के घर तक एवं पूरब की तरफ मूसा अंसारी के घर तक पीसीसी की ढलाई एवं नाली का निर्माण करवाया गया है, लगभग 50 फीट के करीब में पीसीसी ढलाई आदि का कार्य शेष है जो चल रहा है एक सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा, अन्य स्थलों पर जहां पीसीसी ढलाई और नाली का निर्माण कराया जाना है, जिसका एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है स्वीकृति मिलने के बाद कार्य करवाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments