Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लड़का का राल अदा करने वाली युवती की पहचान छपरा जिले के बभनगांव निवासी जगरनाथ पांडेय की पुत्री सोनी कुमारी एवं लड़की का राल अदा करने वाली युवती की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के लखापुर गांव निवासी भगीरथ सिंह की पुत्री कोमल कुमारी के रूप में हुई है। दोनों युवती शादीशुदा है। दरसल उनकी मुलाकात रांग नंबर से सात वर्ष पूर्व हुई थी और सात वर्षों से ही दोनों की बातें लगातार फोन पर होती थीं। इस दौरान आपस में दोनों की बातें प्यार में बदल गई और साथ जीने मरने की कसमें खा कर 2023 में शादी रचा ली। हालांकि इसकी जानकारी परिजनों को काफी दिन के बाद लगी तो परिवर वालों द्वारा कोमल कुमारी पर बात नहीं करने का दबाव बनाया जाने लगा। कुछ दिनों से कोमल कुमारी बाहर जाकर काम करने की बातें कर रही थी लेकिन कोमल को मना किया गया था।
इसके बावजूद वह अपने साथी सोनी को छपरा से बुला ली और भागने की तैयारी करने लगी। उंसके बाद कोमल की बहन द्वारा डायल 112 की पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि कोमल और सोनी की माने तो वे दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकती है। दरसल लखापुर गांव निवासी कोमल कुमारी की शादी सात वर्ष पूर्व लखीसराय जिले के इंदुपुर गांव निवासी गोपाल कुमार सिंह के साथ हुई थी। जिसे एक पुत्र और एक पुत्री भी है। जबकि छपरा के बभनगांव निवासी सोनी कुमारी की शादी 2020 में पटना निवासी पंकज कुमार के साथ हुई थी। जिसे एक पुत्र भी है। रांग नंबर से दोनों एक दूसरे के करीब हुई थी। उंसके बाद 2023 में दोनो पति को छोड़कर एक-दूसरे से शादी रचा ली।