Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में स्थित एक जमीन पर जब जमीन मालिक के द्वारा किरायेदार को जमीन खाली करने को कहा गया तो उल्टा किराएदार ने 5 लाख की मांग की, और जमीन मालिक के साथ मारपीट किया, मामले को लेकर जमीन मालिक ने थाने में आवेदन दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

थाने में आवेदन देते हुए जमीन मालिक विश्वाकांत पांडे पिता स्वर्गीय विशंभर पांडे वार्ड संख्या 18 भभुआ के निवासी ने बताया है नगर पंचायत हाटा खाता संख्या 670, प्लॉट 250, रकवा 22.5 डिसमिल जमीन विश्वकांत पांडे के द्वारा मंगरी कुंवर पति सहदेव सिंह से खरीदा गया था जो जमीन उनके कब्जे में है, उक्त जमीन का ढाई डिसमिल हिस्सा बिंदु शर्मा नाम के एक व्यक्ति जो की हाटा के निवासी हैं उन्हें 4 हजार रुपए प्रति माह पर दिया गया, वर्तमान समय में इन्हें उक्त जमीन में मकान बनाना है जिसके लिए बीते 6 माह से बिंदु शर्मा को विश्वकांत पांडे के द्वारा जमीन खाली करने के लिए कहा जा रहा था, मगर वह जमीन खाली नहीं कर रहे हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]
शुक्रवार की शाम 4 बजे यह अपने जमीन पर पहुंचे और बिंदु शर्मा को जमीन खाली करने के लिए बोले तो बिंदु शर्मा, विनोद शर्मा, पप्पू शर्मा आदि लोगों ने जमीन खाली करने के एवज में 5 लाख रुपए की मांग रखी, जब इन्होंने जमीन खाली करने और पैसा नहीं देने की बात कही तो सभी लोग मिलकर विश्वाकांत पांडे के साथ मारपीट करने लगे, इसके बाद यह अस्पताल में इलाज करने के उपरांत 3 दिन बाद थाने में आकर आवेदन दिए है। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]
Post Views: 219
Related