Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![चैनपुर थाना](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2024/11/चैनपुर-थाना-2-696x380.jpg)
जानकारी देते हुए राम ललित सिंह के द्वारा बताया गया जमीनी विवाद को लेकर परिवार के कुछ लोग गुट बनकर आए जब यह अपने गांव से पश्चिम खलिहान में बैठे थे, तभी कृष्णावती देवी पति स्वर्गीय शिव कुमार सिंह ग्राम दीवाने थाना चांद, किरण देवी पति सियाराम सिंह रेनू देवी पति चंद्रभान सिंह उर्फ चुन्ना सिंह दोनों ग्राम अमांव एवं रंजन देवी पति मनोज कुमार सिंह ग्राम डिहरा, थाना सोनहन पहुंचते ही गाली गलौज करने लगे।
जब गाली देने का विरोध किया तो सभी लोगों के द्वारा मिलकर मारपीट की जाने लगी शोर की आवाज सुनकर जब गांव वाले जूटे और बीच बचाव करने लगे तो उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इस इस संबंध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया है, मारपीट में घायल व्यक्ति का इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ जिसके बाद उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।