Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भोला लाल पहले कपड़े का फेरी करता था लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही उसे नशे की लत लग गई। जिसके कारण उसने फेरी करना छोड़ दिया। जिसके बाद उनकी बेटी महिला समूह में काम कर अपने दोनों बच्चों का पालन-पोषण और घर का खर्च चलाती थी, 6 माह पूर्व उसने भोला लाल के जिद करने पर उसे सेकंड हैंड आटो खरीद कर दिया था लेकिन उसने वह भी नहीं चलाया। वही बीते 10 सितंबर को उसके नशेड़ी पति भोला लाल ने उसके शरीर को दांत से कई जगह काट दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। इस मामले में पति को पुलिस के हवाले कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने 11 सितंबर को पत्नी के साथ मारपीट के मामले में उसे जेल भेज दिया था। उसी समय से उनकी बेटी मायके में ही रह रही थी। इस बीच 10 अक्टूबर को आरोपित पति जेल से बाहर आया और अपनी पत्नी कविता देवी से यह बोलकर लड़ने लगा कि जेल में मुझसे मिलने क्यों नहीं आई।
जिसके बाद वह बहला-फुसला कर वापस ससुराल ले गया। जंहा ले जाने के बाद लाठी-डंडे एवं लोहे के राड से पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर स्वजन तत्काल वहां पहुंच गए। स्वजन इसकी सूचना स्थानीय थाना को मृत महिला के 6 वर्षीय पुत्र आयुष ने बताया की मम्मी पापा से मिलने जेल पर नहीं जाती थी, इसलिए बाहर आकर पापा ने लोहे के रॉड और डंडा से पीटकर मम्मी को मार डाले। आयुष के सामने ही पिता ने उसकी मम्मी की हत्या कर दी। मृतका के पिता बलिराम लाल ने उसके पति भोला लाल पर नशा करने के लिए पैसे की मांग करने व जेल में मिलने नहीं जाने के कारण अपनी बेटी की लाठी-डंडे एवं लोहे के राड से पीटकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका की मां दौलत देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।