Homeपटनाजन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर साधा निशान

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर साधा निशान

Bihar: पटना, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2015 के बाद कई बार पलटी मारकर अपना हित-अहित कर चुके हैं। आज समाज का हर वर्ग जान गया है कि नीतीश कुमार को किसी से भी कोई मतलब नहीं है बस उन्हें मुख्यमंत्री बने रहना है और फेविकोल लगाकर कुर्सी से चिपके रहना है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

सीएम नीतीश कभी भाजपा का कमल पकड़ कर तो कभी लालटेन पर लटक कर मुख्यमंत्री बने रहना चाहते है। बिहार चाहे भाड़ में जाए बिहार की जनता का कुछ भी हो उससे इनको कोई लेना देना नहीं है। सीएम नीतीश को बिहार की जनता के प्रति कोई संवेदना नहीं रह गई है। साथ ही उन्होंने बोला नीतीश कुमार का पूरे बिहार में पुरजोर विरोध होना चाहिए। इन्होंने सारी मोरालिटी को ताखा पर रख दिया है। नीतीश कुमार को अहंकार इस बात का है कि 42 विधायक होने के बाद भी ये मुख्यमंत्री बने ही रहते हैं। अगर आप देखियेगा तो JDU के 117 विधायक हुआ करते थे। वहां से घटकर 72 हुए इसके बाद 72 से उलटकर 42 में आ पहुंचे हैं। अगली बार जनता इतन कम विधायक देगी कि कोई गणित और जुगाड़ इनको मुख्यमंत्री नहीं बना पाएगा आप लिखकर रख लीजिये।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments