Homeचैनपुरजन संवाद में डीएम ने योजनाओं की दी जानकारी, समस्याओं का करेंगे...

जन संवाद में डीएम ने योजनाओं की दी जानकारी, समस्याओं का करेंगे समाधान

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढौ़ना एवं अमांव में बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कैमूर डीएम जिला के सभी पदाधिकारी के साथ पंचायत में पहुंचे जहां डीएम के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई है, मौके पर जिला के सभी वरीय पदाधिकारी सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

डीएम के द्वारा लोगों से संबोधित करते हुए कहा गया जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय ग्रामीण अपनी मूलभूत समस्याओं के विषय में खुलकर बातचीत कर सकते हैं, उनकी समस्याओं का जल्द निदान होगा, डीएम के आश्वासन के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा बढ़ौना में भीषण जल संकट की बात बताई गई है जिसमें मुख्य रूप से सिंचाई की सबसे बड़ी समस्या बताई गई, स्थानीय ग्रामीण का कहना था बारिश के पानी के ऊपर ही पंचायत में खेती निर्भर है सिंचाई की व्यवस्था नहीं रहने के कारण बुवाई होने के बाद बारिश के इंतजार में प्रत्येक वर्ष फसल बर्बाद हो जाते हैं।

इसके साथ ही पीने के पानी की मुख्य समस्या है सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल जिन-जिन वार्डों में लगाए गए हैं वह फेलियर है कई स्थलों पर पाइपलाइन गड़बड़ है तो कई स्थलों पर पानी की सप्लाई ही बंद है।
वहीं जिला पदाधिकारी के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया मुख्यमंत्री से प्राप्त निर्देश के आधार पर ग्रामीणों के मूल समस्या के निराकरण के लिए ही पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ग्रामीणों के द्वारा बताई गई समस्याओं का जल्द ही निदान निकाला जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments