Bihar: सासाराम संसदीय क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस लोकसभा के चुनाव मतदान में कुछ कमी को देखने को मिली है, इसका मुख्य कारण लोगों के द्वारा अत्यधिक गर्मी भी बताई जा रही है, लोकसभा चुनाव 2024 में 52.23% मतदान हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं कुछ प्रखंड स्तरीय बूथों पर विकास के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों के द्वारा वोट का बहिष्कार भी किया गया, इस मामले को लेकर जिला निर्वाचिन पदाधिकारी के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों को समझा बूझकर मतदान के लिए राजी कर लिया गया जिसमें एक बूथ चांद प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कुड्डी भी शामिल है जहां निर्वाचन पदाधिकारी के समझने के बाद जमकर वोटिंग हुई वहीं दूसरी तरफ मतदान बहिष्कार के दौरान ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहदुरा चांद में मारपीट का मामला सामने आया है।
जाने क्या है पूरा मामला
जिले के चांद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र 62 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहदुरा में वोट बहिष्कार के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई है जिसमें दो पुलिसकर्मी एवं 5 ग्रामीण घायल हो गए हैं।
घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक बहादुर गांव में लोग पानी और सड़क को लेकर मतदान का बहिष्कार किए थे, सुबह से ही मतदान केंद्र पर एक भी लोग मतदाता करने नहीं पहुंचे थे, तभी गांव के ही दो लोग जाकर मतदान कर आए, इस बात से अन्य ग्रामीण काफी नाराज हुए और जैसे ही दोनों ग्रामीण मतदान करके बाहर निकले सभी ग्रामीण दोनों लोगों पर टूट पड़े और मारपीट करने लगे।
जिसे वहां तैनात पुलिसकर्मी के द्वारा देख लिया गया और तत्काल मतदान करने आए दोनों ग्रामीणों को बचाने लगे उस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया गया, फिर पत्थरबाजी की जाने लगी जिस पर पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज कर दिया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल है जबकि 5 ग्रामीण घायल है कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें तीन लोग घटनास्थल से गिरफ्तार हुए हैं।
मामले में घटना की सूचना पर पहुंचे भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के द्वारा बताया गया वोट बहिष्कार के दौरान ग्रामीण रास्ते से गुजर रहे हैं राजगीरों के साथ भी ग्रामीणों के द्वारा मारपीट की जाने लगी, पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास किया गया मगर वह पुलिस पर हमला कर दिए इस कारण से लाठी चार्ज करना पड़ा दो पुलिसकर्मी मिथिलेश कुमार एवं सूरज कुमार घायल है इसमें मिथिलेश कुमार की स्थिति गम्भीर देखते हुए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है, गिरफ्तार लोगों में भी कुछ घायल है जिनका इलाज करवाया गया है।