Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए 24 पीस देसी शराब के टेट्रा पैक बरामद किए गए हैं वहीं शराब तस्करी में उपयोग किए जाने वाले एक बाइक को भी जब्त कर लिया गया है, वहीं तस्कर भागने में कामयाब हो गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सूचना मिली थी भदौरा गांव के निवासी गट्टी बिंद पिता स्वर्गीय शिवलोचन बिंद बाइक से तस्करी के लिए कहीं शराब लेकर जा रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए मुड़ी गांव के पास वाहन जांच शुरू किया गया तभी सफेद रंग की मोटरसाइकिल आते हुए दिखाई दी जिसके हैंडल में सफेद रंग का थैला लटका हुआ था।
मौके पर मौजूद चौकीदार ने बताया यही गट्टी बिंद पिता स्वर्गीय शिव लोचन बिंद है, जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह मौके पर से भागने लगा उसे पकड़ने को पीछा किया जाने लगा तो वह अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला, जांच के क्रम में सफेद रंग के थैले से 15 पीस लेमन ब्लू देसी शराब का बरामद हुआ, गट्टी बिंद के ऊपर चैनपुर थाने में पूर्व में भी दो मामले शराब तस्करी के दर्ज हैं।
वही ग्राम मदुरना मड़ईपर शराब बेचने की सूचना मिली थी छापेमारी के दौरान संजू यादव पिता श्याम लाल यादव मौके पर मौजूद नहीं मिले घर में तलाशी लेने के दौरान पशुओं के लिए रखे गए कुट्टी (भुसा) में छुपा कर रखा गया कुल 9 पीस ब्लू लाइम का देसी शराब बरामद किया गया, दो जगह से बरामद शराब के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है एवं तस्करों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।