Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खनिया के समीप सोमवार की रात वन विभाग की टीम के द्वारा की जा रही कार्रवाई में एक तस्कर बीच सड़क पर ट्रैक्टर से पटिया गिराकर मौके पर से भागने में कामयाब हो गया, जिसके बाद टीम के द्वारा पटिया को जब्त कर चैनपुर वन विभाग के नर्सरी में लाकर रखा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए वन विभाग कल्याणपुर के फॉरेस्टर अविनाश कुमार ने बताया सूचना मिली थी बखारी देवी की ओर से एक ट्रैक्टर पर लादकर पटिया लाया जा रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल एक टीम का गठन करते हुए छापेमारी के लिए निकला गया साथ में फॉरेस्टर दीपू कुमार सहीत वनरक्षी अर्चना कुमारी, पंकज कुमार, मनीष कुमार, आकाश कुमार, सौरभ कुमार शामिल रहे।
मगर किसी तरह ट्रैक्टर पर पटिया लादकर आ रहे हैं तस्कर को इस बात की जानकारी हो गई, जिसके बाद उसके द्वारा खनिया गांव के करीब सड़क पर ही ट्रैक्टर पर लदा पटिया गिरकर मौके पर से भाग जाया गया, इसके बाद वन विभाग की टीम के द्वारा मौके पर से पटिया को बरामद करते हुए चैनपुर के वन विभाग नर्सरी में लाकर रखा गया है, गिनती में कुल 100 पाटिया पाए गए हैं, वर्तमान समय में वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार क्षेत्र में तस्करी पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।