Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना में विद्युत विभाग की टीम के द्वारा विद्युत चोरी पर लगाम लगाने के लिए की गई छापेमारी के दौरान एक ही गांव में कुल छह उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है, जिनके ऊपर कुल 69337 रुपए का जुर्माना किया गया, सभी छह उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी के लिए चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह के द्वारा बताया गया है एसटीएफ सासाराम के द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें उनके अलावा भभुआ सहायक विद्युत अभियंता ग्रामीण विनय कुमार के नेतृत्व में अन्य क्षेत्रीय कामगार शामिल रहे।
उक्त छापेमारी ग्राम दुबे के सरैया में की गई, जहां कुल 6 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया पकड़े गए लोगों में, नगीना सिंह पिता हरि सिंह, मुन्ना सिंह पिता हरि सिंह, महेंद्र सिंह पिता हरि सिंह, गंगा सिंह पिता स्वर्गीय ज्ञानी सिंह, रामधीन सिंह पिता स्वर्गीय कुमार सिंह, उक्त सभी लोगों को विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पकड़े गए हैं, पकड़े गए सभी लोगों के ऊपर, 11764 के दर से जुर्माना किया गया है।
जबकि उसी गांव के निवासी शिवपूजन सिंह के द्वारा पड़ोस के घर से विद्युत तार खींचते हुए विद्युत ऊर्जा का उपयोग चोरी से किया जा रहा था उनके ऊपर 10517 रुपए का जुर्माना किया गया है, सभी छह स्थलों पर छापेमारी के दौरान विद्युत ऊर्जा में उपयोग किए जाने वाले पीवीसी तार को प्रमाण के तौर पर कट करते हुए जब्त कर लिया गया है।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर सभी छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।