Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बछियादह जंगल में पुलिस द्वारा चलाई जा रही अभियान के दौरान एक व्यक्ति को एक देसी एक नाली बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान ग्राम पर्वतपुर के निवासी स्वर्गीय रामनाथ सिंह के 45 वर्ष के पुत्र मुंशी सिंह के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर पहाड़ी क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध एवं अवैध महुआ चुआई देसी शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार चलाई जा रही है, अभियान के दौरान ही बछियादह जंगल में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा।
संदेह के आधार पर जब पुलिस बल के द्वारा दौड़ाकर संबंधित व्यक्ति को पकड़ा गया तो उस व्यक्ति के पास से एक देसी एक नाली बंदूक बरामद किया गया बंदूक से संबंधित जब कागजात की मांग की गई तो कोई कागज प्रस्तुत नहीं किए गए, जहां से बंदूकधारी मुंशी सिंह को गिरफ्तार करते हुए चैनपुर थाना लाने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।