Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा गवई मोहल्ले की आठवीं क्लास की छात्रा की खेत में साग खोटने के दौरान खेत स्वामी के द्वारा पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले को लेकर मृतक छात्रा के पिता के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए 2 नामजद एवं दो अज्ञात पर FIR कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में जितेंद्र राम पिता स्वर्गीय विज्जन राम ने बताया है 20 दिसंबर 2023 की शाम 4 बजे के करीब वह अपने भाई महेंद्र राम और धर्मेंद्र राम के साथ खेत में कार्य कर रहे थे, कुछ दूरी पर जितेंद्र राम की 12 वर्षीय पुत्री सुंदरी कुमारी साग खोटने के लिए चली गई उस दौरान नंदना गांव के निवासी राम अवतार यादव पिता जिनरदेव यादव एवं राम अवतार यादव के पुत्र गौरव यादव हाथ में लाठी डंडा लेकर आए और गाली गलौज करते हुए पुत्री सुंदरी कुमारी को पीटने लगे।
चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक लोग वहां पहुंचते तब तक राम अवतार यादव व गौरव यादव के द्वारा पुत्री के दुपट्टे से गला घोंटकर अधमरा कर दिया गया, मौके पर दो अज्ञात लोग भी थे, जिन्हें वह पहचान नहीं सके जिसके बाद सभी मौके पर से फरार हो गए, आनन-फानन में छात्रा को इलाज के लिए ले जाया जाने लगा उस दौरान रास्ते में ही मौत हो गई।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू सिंह के द्वारा बताया गया साग खोटाने के विवाद में मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए एक नाबालिक 12 वर्षीय सुंदरी कुमारी के पिता जितेंद्र राम जोकि हाटा नगर पंचायत के निवासी हैं उनके द्वारा नंदना के निवासी राम अवतार यादव एवं उनके पुत्र गौरव यादव व दो अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया गया है, पिता के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है आरोपित घर से फरार है उनके घर में ताला लगा हुआ है, संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।