Homeसारणछपरा में दो दिनों तक व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर समेत अन्य इंटरनेट सेवा...

छपरा में दो दिनों तक व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर समेत अन्य इंटरनेट सेवा बंद

Bihar: छपरा(सारण) में बीते दिन प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद प्रशासन ने गृह विभाग के आदेश पर दो दिन के लिए छपरा शहर समेत पूरे सदर अनुमंडल क्षेत्र में आज से लेकर 29 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है, जिसमें फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प, गूगल समेत अन्य 12 प्लेटफार्म शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इंटरनेट सेवा बंद

गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सारण के डीएम और एसपी ने रिपोर्ट किया है कि छपरा सब डिवीजन में असामाजिक तत्व इंटरनेट के माध्यम से ऑब्जेक्सनेबल कंटेंट प्रसारित कर सकते हैं, जिससे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति गंभीर हो सकती है, इसके मद्देनजर छपरा सदर सब डिवीजन में शांति स्थापित करने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।

बताते चले कि छपरा शहर के भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बाज़ार इलाक़े में माँ दुर्गा का जुलूस निकल रहा था जिसके बाद एक पक्ष द्वारा पत्थरबाज़ी किया गया, पथराव में आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे है, हालांकि स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया, छपरा पुलिस अधीक्षक ने मोर्चा संभाला है, इलाका छावनी में तब्दील है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments