Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक तारकेश्वर सिंह की पत्नी शोभा देवी के बयान पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के हरिजन टोला निवासी संतोष कुमार राम के पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ रौशन जबकि सुनील राम के पुत्र अंकित कुमार को सारण पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में दोनों अभियुक्तों के द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। साथ ही इन दोनों के हाथ पर किसी धारदार हथियार से बने जख्म भी मिला है। इसके अलावा खून से सने कपड़े भी मिले हैं। जिसे FSL जांच के लिए जप्त किया गया है। घटना में प्रयुक्त चाकू को गांव के ही कुआ से बरामद कर लिया गया है।
एक साथ तिहरे हत्याकांड से पूरा धानाडीह गांव दहल गया है। वही सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने प्रेम प्रसंग में हत्या होने की पुष्टि की है। जो एक साथ तीन लोगों की हत्या से जुड़ा हुआ है। जबकि मां बुरी तरह से जख्मी हो गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना स्थल से दूर स्थित कुआ से चाकू भी जब्त कर लिया गया है। जख्मी हालत में महिला को एकमा में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया है कि स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई की जाएगी।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन और मृतिका चांदनी कुमारी के बीच काफी दिन पहले प्रेम- प्रसंग चल रहा था लेकिन फिलहाल कुछ दिनों से बंद हो गया था। जिसको लेकर सुधांशु कुमार उर्फ रौशन द्वारा घर पर जाकर धमकी दी गई थी। उसके बाद ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करा दी गई है ताकि किसी तरह का कोई बवाल नही हो।