Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हाई-प्रोफाइल खेल के पीछे असली राज क्या है, अभी तक खुलासा नहीं हो सका है मामला चाहे जो हो लेकिन इससे पुलिस की कार्रवाई पर उंगली उठ रही हैं, जब्त ट्रक निगरानी में लगे दो चौकीदार जिसमें एक बड़ौरा गांव के हिम्मत यादव घर के पास ही हिम्मत हार गए जबकि उनके साथ उनके सहयोगी सुरेंद्र ने अपनी गतिविधि दिखाने की कोशिश की लेकिन नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देते हुए दोनों चौकीदारों को ट्रक से नीचे उतार स्कॉर्पियो में बैठा दिया।
यह अलग बात है कि दोनों रामगढ़ थाना के चौकीदार को यूपी के चित्रकोनी गांव के पास छोड़ दिया गया और दोनों के मोबाइल के सिम निकाल कर उन्हें खाली मोबाइल पकड़ा दिया गया इस घटना में सुरेंद्र चौकीदार को हल्की चोटें भी आई हैं इसके पहले दोनों चौकीदारों को ढाई घंटे तक विभिन्न मार्गो से घुमाया गया, घटना की जानकारी, दूसरे पास के घर वाले से भोर 4 बजे फोन करके रामगढ़ थानाध्यक्ष को दिया गया।
दरअसल बालू लदे ओवरलोड ट्रक को बड़ौरा पंचायत से जांच कर लौट रही रामगढ़ सीओ अर्चना कुमारी ने जब्त किया था जिन्होंने मोबाइल से एलपी ट्रक का वीडियो बना खनन विभाग के अधिकारी व एसडीएम को दे दिया था, थानाध्यक्ष आरके यादव ने जब्त ट्रक की निगरानी में थाना के 2 चौकीदार लगा दिए थे लेकिन रात्रि के 2 बजे के आसपास स्कार्पियो सवार आधा दर्जन से अधिक लोग बालू लदी ट्रक के पास पहुंचे और निगरानी में मौजूद दोनों चौकीदारों को ट्रक से उतार कर उनका मोबाइल जबरदस्ती ले लिया और गाड़ी में बैठा दिया।
तस्कर बालू लदे एलपी ट्रक को लेकर यूपी की सीमा में प्रवेश कर गए जबकि जब्त ट्रक को छुड़ाने के लिए स्कार्पियो सवार लोग घटनास्थल पर दिन में भी पहुंचे थे वहां मौजूद एएसआई श्री भगवान से ट्रक छोड़ने की बात कही थी लेकिन फिर भी पुलिस सतर्क नहीं हो सकी और रात्रि में वहां तैनात दूर चौकीदारों को अगवा कर बालू लदी ट्रक को ले भागे, इस संबंध में कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में बिहार पुलिस के जवान को सस्पेंड कर दिया गया है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी में पुलिस लगी है।