Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीकुआँ स्थित पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ छोटू सिंह के मकान में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम की है। जहा गुरुवार के पूर्वाहन 1 बजकर 31 मिनट पर एटीएम के सामने रोड से एक लग्जरी कार शैलवा के तरफ जाती है और पुनः 1 बजकर 34 मिनट में वापस लौट जाती है। इस कार से व्यक्ति उतरता है और आस पास की स्थिति एवं खुद की सुरक्षा का जायजा लेता है।
जिसके बाद पुन: एक व्यक्ति एटीएम के अंदर गया और कैंपस में लगे कैमरा पर स्प्रे मारकर धुंधला कर दिया। धुंधला करने के बाद चोरो ने गाड़ी से गैस कटर मशीन लाते हैं और एटीएम मशीन को काटकर चोरी की गई सारी राशियों को 10 मिनट में लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना की सूचना पर दल बल के साथ पहुंच मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर करवाई में जुट गयें है।