Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर एंव लोहरा में चैनपुर पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक युवक फरार हैं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, उक्त छापेमारी एसआई प्रमोद कुमार के द्वारा पुलिस की टीम के साथ की गई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार युवक की पहचान शिवम कुमार पिता काशीनाथ जायसवाल के रूप में हुई है जो चैनपुर के निवासी है, जबकि फरार युवक की पहचान जितन बिंद पिता मुन्ना बिंद ग्राम लोहरा थाना चैनपुर के रूप में हुई है, चैनपुर शिवम कुमार के यहां से यामाहा कंपनी की आर15 नीले रंग की बाइक एवं एक लाल रंग का बुलेट मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट का बरामद हुआ है, जबकि फरार जितेंद्र बिंद के यहां से सफेद रंग की अपाचे बाइक बरामद हुई है जो बिना नंबर प्लेट की है।
जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा बताया गया चोरी की बाइक खरीद बिक्री की सूचना मिली थी, सूचना के सत्यापन के लिए चैनपुर के निवासी शिवम कुमार पिता काशी जायसवाल के यहां छापेमारी की गई, जहां से दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ, जिसके बाद पूछताछ के क्रम में एक अन्य और बाइक लोहरा गांव से जितन बिंद पिता मुन्ना बिंद के यहां से बरामद हुआ, तीनों बाइक चोरी के हैं उक्त बाइक शिवम कुमार के द्वारा कहां से लाई गई है इसकी जानकारी ली जा रही है उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दे कि इन दोनों चैनपुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात लगातार बड़ी हुई है हालांकि शिकायत के बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए मामले का उद्वेदन भी किया जा रहा है, मगर लगातार क्षेत्र में चोरी से लोगों में दहशत है।