Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल एक पुलिस टीम का गठन करते हुए ग्राम लोदीपुर पहुंचकर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके पर से एक सीएनजी ऑटो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP65KT 5713 बरामद किया गया, तब तक पुलिस को देखकर अपराधी प्रेम शंकर पांडे मौके पर से भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया, जिसकी निशानदेही घर में तलाशी के दौरान घर में से एक 12 बोर का देसी कट्टा जिसमें एक जिंदा कारतूस लोडेड था, जबकि एक देसी कट्टा 8 एमएम के खोखा लोडिंग के साथ बरामद किया गया है।
सीएनजी ऑटो से संबंधित जानकारी लेने पर एवं कागजात मांगने पर कोई भी जवाब नहीं दिया गया, ना ही हथियारों के संबंध में कोई जानकारी दी गई। मामले में भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के द्वारा बताया गया गिरफ्तार अपराधी काफी शातिर है पूर्व में भी कुदरा में लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया था, इसके साथ ही बलात्कार मारपीट सहित अन्य मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद उसने न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।