Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलिकसराय के एक व्यक्ति के द्वारा चोरी की बैटरी बेचने के लिए ले जाते दो लड़कों को पकड़ लिया गया पूछताछ के दौरान दोनों लड़कों ने कई बातें बताई गई है, जिसके बाद स्थानीय थाने को सूचना देते हुए दोनों लड़कों को पुलिस के हवाले कर किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के मुताबिक ग्राम मलिक सराय के निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह पिता स्वर्गीय दरोगा सिंह सुबह 8 बजे अपने खेत में पटवन कर रहे थें, तभी दो नाबालिग लड़कें एक लाल रंग की बैटरी ले जाते हुए दिखें, जब दोनों लड़कों को रूकने के लिए कहा गया था दोनों बैटरी छोड़कर भागने लगे।
जिसे ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया, पूछताछ के दौरान दोनों नाबालिग लड़कों ने बताया एक महीना पहले इनकी दो बैटरी चोरी करके बेचा था, इसके पूर्व भी उनके यहां कंटेनर से चार-पांच बैटरी चोरी करके बेच चुका है, बाद वीरेंद्र प्रताप सिंह ने चैनपुर थाने में सूचना देते हुए बैटरी सहित दोनों नाबालिग लड़कों को पुलिस के हवाले कर दिया।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया चोरी की बैटरी के साथ दो नाबालिग लड़कों को ग्राम मलिक सराय के निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा सौंपा गया था, पूछताछ के दौरान दोनों नाबालिग लड़कों ने बैटरी चोरी के बात स्वीकार की मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को बाल सुधार गृह सासाराम के भेज दिया गया है।