Bihar: कैचैनपुर में कार पिकअप से टकराई घटनास्थल पर एक की मौतमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के वन विभाग नर्सरी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 219 पर शनिवार की देर शाम एक कार सड़क किनारे खड़ी पिकअप में टकरा गई जिस कारण कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, मृतक व्यक्ति की पहचान रमेश गुप्ता पिता बचाउ साह के रूप में हुई है जो भभुआ वार्ड संख्या 4 के रहने वाले हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार की कार एक पिकअप वैन जो वन विभाग नर्सरी के समीप एनएच 219 पर सड़क किनारे टायर पंचर होने के कारण खड़ी थी, उस पिकअप वैन में कार की जोरदार टक्कर हो गई, कार में आगे के सीट पर बैठे व्यक्ति रमेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना को लेकर मृतक के पिता ने चैनपुर थाने में आवेदन दिया है, आवेदन में भभुआ वार्ड संख्या 4 के निवासी बचाउ साह ने बताया है, पुत्र रमेश गुप्ता अपने दोस्त अमित कुमार पिता बीरबल सिंह ग्राम नीबी थाना भगवानपुर के साथ चंदौली गया हुआ था वापसी में चैनपुर चांद मार्ग में पेट्रोल पंप के समीप एक खड़े पिकअप में कार टकरा जाने से मौत हो गई है, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराते हुए शव सौंप दी है, घटना के बाद रमेश गुप्ता के साथ गए उसके दोस्त अमित कुमार से कोई बात मृतक के पिता रमेश गुप्ता से नहीं हो सकी है।
वहीं चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा बताया गया शनिवार की देर शाम एक पिकअप में कार टकरा जाने की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचे तो रमेश गुप्ता नाम के युवक गंभीर रूप से घायल थे मौके पर कोई अन्य मौजूद नहीं था, कार की टक्कर से पिकअप वाहन लुढ़ककर सड़क किनारे चाट में चली गई थी, जबकि कार काफी क्षतिग्रस्त था, घायल युवक को चैनपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, शव का पंचनामा करने के बाद शव का भभुआ अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, दुर्घटनाग्रस्त कार को चैनपुर थाना लाने के बाद मृतक के पिता से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।