Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है, आदर्श मतदान केंद्र, महिला मतदान केंद्र, पर्दानशीन मतदान केंद्र सहित इस बार युवा मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं, साथ ही वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जबकि क्रिटिकल बूथों पर प्रशासन की विशेष निगरानी रहेगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया प्रखंड क्षेत्र में कुल बूथों की संख्या 146 है जिसमें valnerable मतदान केंद्रों की संख्या शून्य है, critical मतदान केंद्रों की संख्या 14 जब कि नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की संख्या 43 है, जिसमें कुल पांच कलस्टर है।
मतदाताओं की सुविधा के लिए पिंक मतदान केंद्रों की संख्या 1, आदर्श मतदान केंद्रों की संख्या 5, महिला मतदान केंद्रों की संख्या 2, जबकि पर्दानशीन मतदान केंद्र की संख्या 21 है, साथ ही इस बार एक युवा मतदान केंद्र भी रहेगा।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर 82 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है, जहां वेबकास्टिंग की सुविधा है, चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 137900 है, जिसमें पुरुष मतदाता 71958 जबकि महिला मतदाता 65942 है, वही 85 वर्ष एवं उससे ऊपर के मतदाताओं की संख्या 3040 है।
146 मतदान केंद्रों में अब तक 135 मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे रैंप, पेयजल, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, फर्नीचर आदि की व्यवस्था है, उपलब्ध करा दी गई है, शेष पर कार्य चल रहा है। बात की जाए मतदान केंद्र पर अवस्थित कुल भवनों की संख्या की तो 1 मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 73 है, 2 मतदान केंद्र वाले भवन की संख्या 28 है, 3 मतदान केंद्र वाले भवन की संख्या 3 है, जबकि 4 मतदान केंद्र वाली भवन की संख्या 2 है।
वहीं प्रखंड क्षेत्र में सभी 146 बूथ में से 139 बूथ पर 1 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 तक मतदान होगा, जबकि 7 बूथों पर सुबह 7 से शाम के 4 तक वोट डाले जाएंगे, जिन मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे, उसमें डूमरकोन पंचायत के 5 बूथ जबकि रामगढ़ पंचायत के 2 बूथ शामिल है, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा लोगों से अपील करते हुए कहा गया मतदान लोकतंत्र का महापर्व है, इस पर्व में सभी को सम्मिलित होना अति आवश्यक है लोग अपने अधिकारों को समझें और मतदान जरूर करें।