Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 17 पैक्स में से आगामी 3 दिसंबर को 7 पैक्स में पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान होगा, जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है, प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है 25 अक्टूबर को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पैक्स चुनाव से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने बताया गया चैनपुर प्रखंड के कुल 17 पैक्स है, जिसमें सात पैक्स रामगढ़, उदारामपुर, मंझुई, करजांव, मदुरना, बिऊर मानपुर एवं सिरबीट में आगामी 3 दिसंबर को पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान होने की तिथि निर्धारित हुई है, उसे लेकर सभी पैक्सों के अध्यक्ष के साथ बैठक करते हुए विद्यालय में बूथ बनाने से संबंधित चर्चा हुई है।
दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 22 अक्टूबर तक थी, जिसमें नाम जोड़ने के लिए 32 आवेदन जबकि नाम सुधारने के लिए 230 आवेदन प्राप्त हुए हैं, दावा आपत्ति का निस्तारण किया जा रहा है अंतिम प्रकाशन 25 अक्टूबर को होना है।
गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक 700 वोटों पर एक बूथ रहेगा, साथ ही सभी मतदान केंद्र पैक्स गोदाम में ही बनाया जाना है मगर उसमें एक नियम यह भी है कि गोदाम के 20 मीटर के दायरे में अगर पैक्स अध्यक्ष का आवास है तो वहां मतदान केंद्र नहीं बनाए जाना है, जिसे लेकर सभी सात पैक्स का मतदान केंद्र विद्यालय में बनाए जा रहे हैं, जहां शौचालय पानी आदि सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं।
700 वोटरों पर एक बूथ के अनुसार रामगढ़ पैक्स में 1935 वोट पर 3 बूथ, उदयरामपुर में 2370 वोट पर चार बूथ बनाए गए हैं, करजी पैक्स में 1774 वोट पर 3 बूथ बनाए गए है, मदुरना पैक्स में 2004 वोट पर 3 बूथ केंद्र बनाए गए है, बिऊर मानपुर पैक्स में 2321 वोट है, वहां 4 बूथ बनाए गए है, जबकि सिरबीट पैक्स में 1056 वोट है जहां 2 बूथ बनाए गए हैं, नॉमिनेशन की तिथि अभी जारी नहीं हुई है दावा आपत्ति निस्तारण के अंतिम प्रकासन की तिथि के बाद ही नॉमिनेशन की तिथि जारी होगी।