Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहरा में आगजनी से तीन लोगों का घर जल कर राख हो गया है, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है मगर इस आगजनी के कारण नगद रुपए सहित सभी सामान जलकर राख हो गए हैं, इस कड़ाके की ठंड में सर छुपाने का आसरा छीन जाने से लोग काफी आहत हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए परिजनों के द्वारा बताया गया कि घर में छोटी लड़की खाना बना रही थी, उस दौरान कुछ देर के लिए वह घर से बाहर चली गई कुछ देर बाद काफी धुआँ उठने लगा, और फिर आग लग गई जिसकी सूचना अग्निशमन को दी गई जहा पड़ोसियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया मगर आग इतनी तेजी से फैल गई की देखते ही देखते पूरा घर जल कर राख हो गया।
इस अग्निकांड को लेकर पीड़ित गृह स्वामी श्रीवंश कोहार ने बताया कि इनके घर मे 70 हजार रुपया नगद एवं शादी करने के लिए 3 थान गहना एवं शादी का अन्य सामान रखा हुआ था वह सभी जल कर राख हो गया, वहीं दुसरे अग्नि पीड़ित खिचड़ु कोहार का भी सारा समान जलकर राख हो गया है, तीसरे अग्निकांड से पीड़ित घुरफेकन बिन्द का भी लगभग 10 हजार रूपया एवं सारा समान जलकर राख हो गया लोगो ने बताया कि यह लोग गरीबी मे अपना जीवन यापन कर रहे थे, सारा समान जलकर राख हो गया, इस अग्निकांड के कारण पूरा परिवार की बेघर हो गया है, वही इससे संबधित जानकारी देते हूए अंचलाधिकारी बब्बन पाल के बताया आग लगने की सूचना सामने आई है जांच कर उचित मुआवजा दिया जाएगा।