Bihar: कैमूर जिले के अधौरा के लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के युवक द्वारा स्थानीय जिला पार्षद के पिटाई से आहत होकर फांसी लगाते हुए अपने जीवन लीला समाप्त कर ली, युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि युवक ने जिला पार्षद से पूछ लिया जीतने के बाद आपने गांव के विकास के लिए क्या किया आपको वोट देकर हम लोगों ने पाप किया है, इसी बात पर लात घुसे की बरसात जिला पार्षद के द्वारा कर दी गई, मारपीट से आहत युवक ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पूरा मामला लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम सरयीनार गांव का है, स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार की दोपहर बाद स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा जमा खान क्षेत्र भ्रमण के लिए जा रहे थे, उनके काफिले में जिला परिषद सदस्य राजू कुमार भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे, उसी क्रम में जिला परिषद सदस्य सरयीनार गांव के पास सड़क पर खड़ा होकर स्थानीय लोगों से हाल-चाल पूछने लगे।
तभी गांव के निवासी महावीर अगरिया के सबसे छोटे पुत्र 23 वर्षीय जितेंद्र अगरिया जिला परिषद सदस्य से कहा कि आपको चुनाव जीते हुए 2 साल हो गए वोट मांगने के समय आपके द्वारा वादा किया गया था कि आप लोगों के घर तक सड़क बनवाई जाएगी लेकिन आज तक कोई काम नहीं किया गया, आपको वोट देकर हम लोगों ने पाप किया है, इतना सुनते हैं जिला परिषद सदस्य राजू कुमार आग बबूला हो गए और जितेंद्र अगरिया को बुरी तरह से पीटने लगे जमकर कर पिटाई करने के बाद आगे निकल गए।
इस मामले में मृतक की मां के द्वारा बताया गया पिटाई की ग्लानी उनका पुत्र सह नहीं सका पुत्र के द्वारा कहा जाने लगा आज तक हमारे पिता ने हमें एक थप्पड़ तक नहीं मारा और गांव के जिला परिषद ने हमें बुरी तरह से पीटा है मेरा जीवन व्यर्थ है अभी हम अपनी जान फांसी लगाकर दे देंगे, और दौड़ते हुए युवक अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और शर्ट को गले में फंदा बनाकर छत से लटक गया और जान दे दी पड़ोस की महिलाओं के द्वारा बताया गया फंदा पर लटकाने के बाद छटपटाने की आवाज और सांस रूकने के बाद हिचकी की आवाज आने पर लोग दरवाजा खोलने के लिए पुकारे दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा को किसी तरह तोड़ा गया तब तक जितेंद्र के जीवन लीला समाप्त हो गई थी।
वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे लोहरा थाना की पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मामले में थानाध्यक्ष लोहार के द्वारा बताया गया अभी तक परिजनों की तरफ से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलने के बाद मामले में जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।