Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद महिला भाग रही थी की तभी गांव की सरिता कुमारी के द्वारा खदेड़कर गन्ने के खेत में पकड़ लिया गया, जिसके बाद सरिता के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर जुट गए। आरोप है कि पकड़ में आने पर उमरावती देवी ने सरिता पर नशीला पाउडर छिड़क दिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। वही मौके पर मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला चोर की जमकर पिटाई कर दी और उसके हाथ बांधकर बाल काट दिए। घटना की सूचना पर 112 टीम के पुलिसकर्मी पीटीसी बंशीधर प्रसाद के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह भीड़ से महिला को छुड़ाकर हिरासत में लिया।
आक्रोशित ग्रामीण महिला को पैदल थाने तक ले जाने की मांग पर अड़े थे। पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ से स्थिति को संभाला गया एवं घंटों मशक्कत के बाद महिला को थाने ले जाया गया। घटना के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला के पास से चोरी किए गए कुछ सामान बरामद किए हैं और मामले की जांच की जा रही है। महिला को चोरी के आरोप में जेल भेजा जाएगा।