Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उस समय गीता देवी की आंख खुल गई और चोर को पकड़ने की कोशिश करने लगी, तभी वह भाग गया भगाने के दौरान जींस पैंट और चप्पल छूट गया, दूसरे दिन सुबह विष्णु राय रीता देवी के घर पहुंचा और जींस पैंट और चप्पल मांगने लगा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। वहीं उसी गांव के निवासी मुन्नन कुंवर पति स्वर्गीय किशोरी प्रसाद गौड़ के द्वारा भी जानकारी दिया गया की उसी रात संबंधित युवक द्वारा इनके घर में भी घुसकर कपड़ा से बल्ब खोलकर घर में अंधेरा कर दिया गया, जब इन्हें घर में किसी के होने के एहसास हुआ तो यह टॉर्च जलाए, तो संबंधित युवक को पहचान ली शोर मचाने लगी तो युवक भाग निकला।
महिलाओं ने आगे बताया संबंधित युवक पूर्व में भी गांव में कई बार गाय बकरी आदि की चोरी कर चुका है कई बार गांव में पंचायत भी हुआ है बावजूद संबंधित युवक के स्वभाव में सुधार नहीं हुआ और रात में इनके घर में भी चोरी करने का प्रयास किया गया, इसके बाद मामले को लेकर थाने में शिकायत की गई है। वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष ने बताया चोरी के प्रयास मामले में सूचना प्राप्त हुई है मामले में जांच करवाई जा रही है।