Homeमुजफ्फरपुरगलतफहमी में न रहे JDU नेता, अल्पसंख्यक समुदाय के लाेग नहीं देते...

गलतफहमी में न रहे JDU नेता, अल्पसंख्यक समुदाय के लाेग नहीं देते नीतीश को वोट, ललन सिंह

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के लंगट सिंह कालेज के मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के द्वारा कहा गया की JDU नेता इस गलतफहमी या मुगालते में न रहें, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो नीतीश को वोट नहीं करते। उनके द्वारा कहा गया की अल्पसंख्यक समाज के नेता अभी भाषण दे रहे थे। वर्षों पहले अल्पसंख्यक समाज के लोगों की क्या स्थिति थी। मदरसा में तीन-चार हजार रुपये पर शिक्षक काम करते थे। जबकि आज सातवां वेतन प्राप्त कर रहे हैं। बेहतर जीवन जी रहे हैं। यह सब सीएम नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद हुआ है, लेकिन आज भी अल्पसंख्यक समाज के लोग नीतीश कुमार को वोट नहीं देते हैं। वे लोग वोट उसको देते हैं, जो एक छटांक का काम भी अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए नहीं किया। जो की चिंता की बात है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआगे उन्होंने कहा की महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा को जनता ने प्रचंड बहुमत दिया है। इससे अधिक बहुमत से बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। बिहार में हुए उपचुनाव के परिणामों ने बता दिया है कि बिहार की जनता सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है। अब लालटेन युग में जाने को नहीं तैयार है, जिसका उदाहरण बेलागंज चुनाव है। जनता अब जंगलराज के युवराज को पूरी तरह नकार चुकी है। उन्होंने कहा आजादी के बाद यह पहली और आखिरी ऐसी युगलबंदी केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की है। इसे लोग वर्षों तक विकास के लिए याद रखेंगे। सत्ताधारी दल की भूमिका में रहे, लेकिन आम जनता के बीच सत्ता विरोधी लहर क्या होती है। इस शब्द को ही इस युगलबंदी ने विलुप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि “लक्ष्य 225 फिर से नीतीश” के साथ आम जनता के बीच जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को मूलमंत्र दिया। कहा कि सरकार की विकासकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने सभागार में एनडीए घटक दल के सभी जिलाध्यक्ष के साथ बैठक कर तिरहुत स्नातक उपचुनाव में प्रत्याशी अभिषेक झा की जीत तथा विधानसभा में सभी 11 सीटों पर जीत को लेकर मंथन किया। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जनता अब चरवाहा विद्यालय खुलवाने वाला नहीं बल्कि इंजीनियरिंग, मेडिकल तथा आइटीआइ जैसी संस्थाओं को खुलवाने वाली सरकार को पसंद करती है। बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने कहा कि जनता बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार के काम पर सौ में सौ अंक दे रही है। अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के हक और अधिकार का मतलब नीतीश कुमार हैं। पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी ने कहा कि महिलाओं की आजादी और अधिकार जो बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने कल्पना की थी। उसे मुख्यमंत्री ने जमीन पर उतारा।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments