Homeमुंगेरखेत से संदिग्ध अवस्था में मिला डिवाइस मशीन, पुलिस ने किया जब्त

खेत से संदिग्ध अवस्था में मिला डिवाइस मशीन, पुलिस ने किया जब्त

Bihar: मुंगेर जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा मंगलवार को धरहरा प्रखंड के मानगढ़ बहियार में आसमान से संदिग्ध अवस्था में गुब्बारे में एक डिवाइस बरामद किया गया है। दरसल जब किसान अपने खेतो में खाद छिट रहे थे तभी अचानक आसामन से एक उजले रंग का गुब्बारा खेतो में गिरा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News वही गुब्बारा जैसे ही जमीन पर गिरा वह फट गया एवं गुब्बारे के अंदर रखी एक डिवाइस मशीन आवाज करने लगी। जिसे देख किसान डर गए। जब इसकी जानकारी आस -पास के ग्रामीणों को मिली तो मशीन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग खेतो पर पहुंचने लगे।

जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा इसकी सुचना धरहरा थाना के पुलिस को दी गई। सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उस मशीन को अपने साथ ले गई। प्रत्यक्षदर्शी किसान बबलू यादव एवं विवेकानंद यादव के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की हम लोग गेंहू के फसल में खाद छिट रहे थे तभी अचानक आसमान से एक गुब्बारा खेतो में गिरकर फट गया और उसके अंदर रखी डिवाइस मशीन आवाज करने लगी जिसके कारण हम लोग डर गए और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है की डिवाइस मशीन के ऊपर WEATHER लिखा है, एवं मेड इन कोरिया का है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments