Homeचैनपुरखेत में लगे फसल को जबरन पशुओं से चराने पर हुई मारपीट...

खेत में लगे फसल को जबरन पशुओं से चराने पर हुई मारपीट में 13 पर FIR

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इस्माइलपुर में पशुओं के द्वारा खेत में जबरन फसल चरा देने के मामले को लेकर मारपीट हुई है, मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए 13 लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज कराई है जबकि घायल लोगों का इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ है, घायलों में रामनरेश यादव एवं रामनरेश के भाई अभिमन्यु यादव पिता गोवर्धन यादव भतिजा मुलायम यादव पिता मुनर यादव बताएं गए है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

मामले में जानकारी देते हुए रामनरेश यादव पिता गोवर्धन यादव के ने बताया यह अपने गांव से दक्षिण अपने खेत में भैंस के लिए चारा काटने के लिए गए थे, जहां इनके खेत के समीप मारकंडे राम, रामायण राम, लक्ष्मण राम, अक्ष्य राम, संदीप राम, रामानंद राम, दशमी राम, भाई राम, रामसखी राम, राम इकबाल राम, शम्भर राम, अलगू राम एवं शंभू राम अपने अपने पशुओं को इनके खेत में चरा रहे थे, जब रामनरेश राम के द्वारा फसल चराने का विरोध किया गया तो सभी लोग गाली गलौज करने लगे और लाठी डंडा से रामनरेश यादव को मारने लगे जिसमें मारकंडे राम के द्वारा अपने हाथ में लिए गए टांगी से रामनरेश यादव के सर पर वार कर दिया गया जिसमें वह घायल होकर वहीं गिर गए।

अन्य लोगों के द्वारा भी लाठी डंडे से मारपीट की जाने लगी, तभी रास्ते से गुजर रहे, भाई अभिमन्यु यादव भतीजा मुलायम यादव झगड़ा होते देख लिए और बीच के लिए पहुंचे तो सभी लोगों के द्वारा उनके साथ भी मारपीट की जाने लगी मारपीट के क्रम में लोगों के द्वारा, गंडासा से अभिमन्यु यादव के सर पर मार दिया गया जबकि मुलायम यादव के साथ पर कुल्हाड़ी से मार दिया गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए, साथ ही रामनरेश यादव के गले में पहने गए सोने के चैन को लोगों ने निकाल लिया।

शोर की आवाज सुनकर जब गांव वाले जुटने लगे तो सभी लोग मौके पर से भाग निकले, जिसके बाद परिजनों के सहयोग से घायल तीनों लोग चैनपुर थाना पहुंचे जहां से चैनपुर सीएचसी भेजा गया वहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया घटना को लेकर प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments