Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरिगांवा में स्कॉर्पियो के टक्कर से एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक बच्ची की पहचान ग्राम खरिगांवा के निवासी नेबू लाल राम की 7 वर्षीय पुत्री नीरू कुमारी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के संबंध में बताया जा रहा है नेबू लाल राम खारिगांवा के ही रहने वाले हैं दोपहर के वक्त 7 वर्षीय बच्ची सड़क पार कर रही थी तभी चांद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो ने रौंद दिया, जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई परिजनों ने आनन-फानन में स्थानीय स्तर पर एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया, जिसके बाद परिजनों के द्वारा शव चैनपुर थाना लाकर मामले की सूचना दी गई।
इस घटना की जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया स्कॉर्पियो की टक्कर से एक बच्ची की मौत का मामला सामने आया है परिजनों के द्वारा शव को लेकर चैनपुर थाने पहुंच गया था जहां शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेजा गया, जहां शव के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, परिजनों की तरफ से अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है मामले में आवेदन प्राप्त होने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।